सिंगरौली: धार्मिक त्योहारो मे प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे - कलेक्टर

सिंगरौली: धार्मिक त्योहारो मे प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे - कलेक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली धार्मिक त्योहारो मे प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन कराया जाना संबंतिध क्षेत्रो के सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी सुनिश्चित करेगे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिये गये। कलेक्टर श्री मीना ने बैठक मे सभी उपखण्ड अधिकारियो से उनके क्षेत्रो मे बनाये गये दुर्गा मण्डपो के साथ साथ रावण दहन के लिए की गई व्यवस्थाओ आदि के संबंध मे जानकारी ली। तथा निर्देश दिये कि दुर्गा मण्डप मे आने वाले श्रद्धालु सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। उन्होने कहा कि व्यवस्थापको को निर्देश दे कि पण्डालो के माध्यम से लोंगो को मास्क लगाने एवं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित करे। कलेक्टर ने आधार सिंडिंग की जानकारी जपनद वार लेने के पश्चात जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप आधार सिडिंग का कार्य तीन दिन के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोरोना सेम्पलिंग का दायरा बड़ाया जाये ताकि कोविड के संक्रमण को रोका जा सके। कलेक्टर ने विभिन्न बैको मे शासन की प्रमुख योजनाओ से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओ के लंबित प्रकरणो उसके संबंध मे विभाग वार बैकवार प्रकरणो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि एक संप्ताह के अंदर लंबित प्रकरणो का निराकरण कराकर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अभी भी बैको मे स्वा सहायता समूहो एवं दुग्ध समितियो के साथ साथ किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के प्रकरण लंबित है जिन बैको के द्वारा समय पर प्रकरणो का निराकरण कर हितग्राहियो को लाभ प्रदान नही किया जा रहा है उन बैको मे एलडीएम को साथ लेकर जाये तथा प्रकरणो का निराकरण कराये। कलेक्टर ने नामातरण वटनवारे के लंबित प्रकरणो की समीक्षा की तथा निर्देश देते हुये कहा कि विभिन्न तहसीलो मे कई प्रकरण लंबित है संबंधित क्षेत्रो के तहसीलदार प्रकरणो का निराकरण समय सीमा के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करे। तथा उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रो मे प्राथमिकता के आधार पर लंबित नामातरण वटनवारा के प्रकरणो का निराकरण कराये। उन्होने जानकारी ली कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कितने किसानो को लाभ प्राप्त हो चुका है तथा कितने किसान अभी शेष बचे है इसकी जानकारी भी दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने वनाधिकार के शेष बचे पट्टो के निराकरण के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कितने दावे दर्ज है कितने नही हो सके है इसकी जानकारी से अवगत कराया जाये।तथा जिन दवो का निराकण किया जा सकता है उनका निराकरण समिति के मध्यम से किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने विद्यालयो आगनवाड़ी केन्द्रो उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे नल के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराने हेतु वृहद रूप से संबंधित विभाग के अधिकारियो से चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि इसकी कार्य योजना पंचायतवार तैयार कर प्रस्तुत की जाये। कार्य योजना बनाते समय विद्युत व्यवस्था की वास्तु स्थित का उल्लेख किया जाये ताकि इस योजना को शीघ्र मूर्तरूप दिया जा सके। उन्होने शाला त्यागी बच्चो को विद्यालयो मे प्रवेश दिये जाने के लिए शिक्षा एवं महिला वाल विकास विभाग के अधिकारियो को अभियान चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एयरपोर्ट के निर्माण एवं ट्रन्सपोर्ट नगर निर्माण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कार्य मे प्रगति लाई जाये। उन्होने सीएम हेल्प लाई के प्रकरणो का तय समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, सयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ आदि उपस्थित रहे। नगर निगम अमले ने बिना मास्क के घूमते मिले 435 लोगो पर की कार्यवाही नगर निगम सिंगरौली के द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एवं आम लोगो को संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर मे गलियो ए चौराहो मे घूम.घूम कर जहा आम लोगो को कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क लगाकर घरो से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही समझाईस देने के बावजूद भी मास्क नही लगाने पर 435 लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई।

Similar News