आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिरा बिजली का तार, मौत

बालाघाट आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिरा बिजली का तार, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-21 12:34 GMT
आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिरा बिजली का तार, मौत

डिजिटल डेस्क , बालाघाट।वारासिवनी के वार्ड क्रमांक-7 में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली के तार की चपेट में आने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। ये दिलदहला देने वाली घटना तब हुई, जब राजू टेकाम (40) और उसकी छह साल की मासूम बेटी पलक घर के आंगन में बैठे थे। तभी घर के करीब लगे बिजली के खंबे में स्पार्किंग होने लगी और देखते ही देखते खंबे से बिजली का एक तार टूटकर आंगन में बैठे राजू और उसकी बेटी पर आ गिरा, जिससे झुलसने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वार्डवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने मिला। बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में बिजली के खंबे में स्पार्किंग होने तथा इसे सुधारने संबंधी शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण दो जिंदगियां खत्म हो गईं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 
स्पार्किंग होने से दहशत में रहते हैं लोग
बताया गया कि बिजली पोल में स्पार्किंग होने की घटना इससे पहले भी हो चुकी है, जिसकी शिकायत विभाग से की गई थी, लेकिन इस संबंध में विभागीय तौर पर कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं, जूनियर इंजीनियर (टाउन) राहुल तुरकर ने बताया कि पूर्व में मिली शिकायत पर विभाग ने सुधार कार्य किया था। सोमवार को हुई घटना में विभाग की गलती नहीं है। गिलहरी के कारण इंसूलेटर में खराबी आ गई, जिससे कंडक्टर नीचे आया और तार पर गिर गया, जिससे तार टूट गया और ये दुखद घटना हो गई।
इनका कहना है
आंगन में बैठे पिता-पुत्री की बिजली का तार गिरने से मौत की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की गई है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। 
कैलाश सोलंकी, वारासिवनी थाना प्रभारी
ऐसी घटना में पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए की मदद का प्रावधान है, जिसके तहत विभागीय तौर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पीडि़त परिवार को प्रावधान के तहत चार लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। 


 

Tags:    

Similar News