हमारी सरकार के कार्यों से छत्तीसगढ़वासियों का

रायपुर हमारी सरकार के कार्यों से छत्तीसगढ़वासियों का

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-31 10:03 GMT
हमारी सरकार के कार्यों से छत्तीसगढ़वासियों का

डिजिटल डेस्क,रायपुर। हमारी सरकार ने अब तक जो कार्य किये हैं उससे छत्तीसगढ़वासियों में आत्मविश्वास जागा है, चाहे आर्थिक, सांस्कृतिक या अन्य कोई भी क्षेत्र हो। आत्मबल में भी वृद्धि हुई है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां ‘बदल गे छत्तीसगढ ़,संवर गे छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति को लेकर जो कार्य यहां किये गये उससे छत्तीसगढ़ का परचम पूरी दुनिया में लहराया है। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हर जगह हो रही है। कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में वृद्धि तथा राजीव गांधी किसान न्याय जैसी योजनाओं से किसानों के लिए कार्य किया है, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है।
विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति 
मुख्यमंत्री ने कहा हमने विकास, विश्वास, सुरक्षा की नीति के साथ काम शुरू किया, जिससे नक्सल घटनाओं में कमी आ रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के हाथ में काम दिया। वे समझने लगे की सडक़ उनकी ही आवश्यकता है और वे सडक़ सहित अन्य निर्माण कार्यों में भागीदारी निभा रहे हैं। हमने नई उद्योग नीति बनाई, हमारी नीति से कोई भी उद्योग एनपीए नहीं होता। हमने छोटे-छोटे उद्योगों में फोकस करना शुरू किया। कृषि भी लाभ के धन्धें के रूप में सामने आई । इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने भी की योजनाओं की सराहना
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा हमारी योजनाओं-कार्यों की सराहना नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है। गोधन न्याय योजना से सडक़ों में घूमने वाले मवेशियों से निजात मिल रही है। गोबर बेचकर आय तो हो रही है साथ ही उनसे वर्मी कम्पोस्ट तथा पेंट और  बिजली भी बनाई जा रही है। हमारे कार्यों का परिणाम है कि गतवर्ष राज्य सरकार की योजनाओं से 15 लाख किसान लाभान्वित हुए थे, अब इसमें बढ़ोत्तरी हुई और 26 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। -  

Tags:    

Similar News