तापमान में गिरावट, हल्की बारिश से मौसम हुआ और ठंडा

माजलगांव  तापमान में गिरावट, हल्की बारिश से मौसम हुआ और ठंडा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-17 13:48 GMT
तापमान में गिरावट, हल्की बारिश से मौसम हुआ और ठंडा

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। नवंबर के मध्य महीने में ठंड महसूस होने लगी है। ताजा मौसम की बात करें तो तहसील के पात्रुड, लवुल, नित्रुड, राजेवाडी, राजेगांव तेलगांव, सावरगांव, मोगरा, कोथाला, दिदुंड, सालेगांव सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। साथ ही सर्दी भी दस्तक दे चुकी है। सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मंगलवार की बात करें तो सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया, दिनभर सूर्यदेव बादल की ओट में छिपे रहे।

दिन के तापमान पर गिरावट होने से हल्की बारीश की संभावना जताई जा थी। किसान धान की तैयार फसल को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के तमाम जतन करते नजर आए। बुधवार शाम 6 बजे के करीब हल्की बारीश शुरू हुई। जिसके चलते माजलगांव में लोगों परेशान हुए, क्योंकि बारिश के कारण ठंड भी कुछ ज्यादा महसूस हो रही थी। 

Tags:    

Similar News