मोबाइल के कारण पति-पत्नी के संबंधों में दरार, सखी सेन्टर ने कराई सुलह
बाहरी हस्तक्षेप से भंग होती है परिवार की शांति मोबाइल के कारण पति-पत्नी के संबंधों में दरार, सखी सेन्टर ने कराई सुलह
डिजिटल डेस्क सीधी। मोबाइल जहां जरूरत की चीज बन गया है वहीं मोबाइल के कारण घर में लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं। एक पति-पत्नी के बीच मोबाइल के चलते शुरू हुए विवाद के बाद संबंधो में दरार पडऩे पर वन स्टाफ सखी सेंटर द्वारा सुलह कराई गई है। वैवाहिक संबंधों में दरार और पारिवारिक तनाव का यह मामला सीधी जिले का है। एक पीडि़ता का कहना था कि पति अक्सर झगड़ा एवं मारपीट कर प्रताडि़त करते हैं। सखी केन्द्र में दोनो पक्षों की भावनात्मक काउन्सलिंग की गई जिससे ज्ञात हुआ कि पति को संदेह है कि पीडि़ता उसके बाहर जाने के बाद किसी अन्य से देर तक मोबाइल में बात करती है। फिर ससुराल में झगड़ा करती है। सास-ननद व पति सभी उस झगड़े में जुड़ते जाते हैं और बात बढ़ जाती है। ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों का यह भी कहना था कि मायके में बहुत लम्बे समय तक मोबाइल से बात करने से घर में तनाव बढ़ रहा है। 3-4 चरणों की काउंसलिंग में पीडि़ता ने मोबाइल संबंधी ताने न दिए जाने की बात मानकर अपने वैवाहिक जीवन के सुधारने के लिए मोबाइल का उपयोग सही ढंग से करने की बात स्वीकार की। काउन्सलिंग के अगले चरण में कुछ समय मोबइल से दूर रहने की सलाह से दोनों पक्षों के जीवन में पारिवारिक तनाव दूर हुआ एवं वन स्टॉप सखी सेन्टर द्वारा वैवाहिक जीवन के महत्व को समझाया गया। सखी सेंटर की पहल से आज उनके वैवाहिक जीवन में खुशियां लौट आई हैं। मोबाईल के कारण उनके बीच जो गलत फहमियां आ गई थीं, सखी सेंटर की मदद से दूर हो गई हैं। उपकरण हमारे जीवन में सहूलियत लाने के लिए हैं। उनका उपयोग ऐसे करें कि वे आपके जीवन में नियंत्रण नहीं करें, बल्कि आपके जीवन को आसान करें।