सभी के मिले-जुले प्रयासों से कोरोना को देंगे मात - मंत्री श्री सिसौदिया जनपद पंचायत कर्मियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख का चैक सौंपा
सभी के मिले-जुले प्रयासों से कोरोना को देंगे मात - मंत्री श्री सिसौदिया जनपद पंचायत कर्मियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख का चैक सौंपा
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:23 GMT
डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को जनपद पंचायत कर्मियों ने कोरोना निदान के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख रूपए राशि का चैक सौंपा। मंत्री श्री सिसौदिया ने जनपद पंचायत कर्मियों द्वारा दिये गये इस सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जनपद पंचायतें भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना के प्रति सजगता और जागरूकता लाने के साथ सावधानियां भी बरतना होगी। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जाये और ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया जाये। श्री सिसौदिया ने कहा कि सभी के मिले जुले प्रयासों से हम कोरोना पर जीत हासिल करेंगे।