सीधी: न्यायालयों में प्रकरणों की नियत तिथि परिवर्तित
सीधी: न्यायालयों में प्रकरणों की नियत तिथि परिवर्तित
डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी जिला रजिस्ट्रार जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला न्यायालय सीधी में प्रकरणों की नियत तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के पत्र दिनांक 09.10.2020 के द्वारा न्यायालयों की कार्यवाही दिनांक 12.10.2020 से दिनांक 16.10.2020 तक अक्रियाशील रखी गई है। अतः उपरोक्त सर्कुलर के अनुक्रम में जिला न्यायलय सीधी, विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सीधी एवं व्यवहार न्यायालय चुरहट/रामपुरनैकिन/मझौली की न्यायालय में नियत प्रकरणों की सुनवाई हेतु आगामी तिथि नियत की गई है। उन्होने बताया कि मुख्यालय सीधी अंतर्गत पेशी दिनांक 12.10.2020 को होने वाली पेशी 04.01.2021 को, 13.10.2020 को होने वाली पेशी 05.01.2021 को, 14.10.2020 को होने वाली पेशी 06.01.2021 को, 15.10.2020 को होने वाली पेशी 07.01.2021 को एवं 16.10.2020 को होने वाली पेशी 08.01.2021 को नियत की गई है। इसी प्रकार विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति/जनजाति अंतर्गत पेशी दिनांक 12.10.2020 को होने वाली पेशी 14.12.2020 को, 13.10.2020 को होने वाली पेशी 15.12.2020 को, 14.10.2020 को होने वाली पेशी 16.12.2020 को, 15.10.2020 को होने वाली पेशी 17.12.2020 को एवं 16.10.2020 को होने वाली पेशी 18.12.2020 को नियत की गई है।