नशे में धुत युवती ने दो दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर दम्पति से की मारपीट
सतना नशे में धुत युवती ने दो दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर दम्पति से की मारपीट
डिजिटल डेस्क, सतना। लापरवाही पूर्वक कार चलाने से मना करने पर नशे में धुत युवती और उसके दो साथियों ने बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज, मारपीट कर दी, तो शिकायत मिलने पर पहुंचीं 2 महिला पुलिस अधिकारियों से भी युवती ने जमकर झूमा-झटकी की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सागर निवासी बैंक मैनेजर अरूण सिंह, अपनी पत्नी सुधा सिंह और बच्चे के साथ शनिवार शाम को स्कूटर पर सवार होकर रामपुर बाघेलान स्थित ससुराल से सतना लौट रहे थे, तभी नेमुआ मोड़ के पास कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 8180 तेजी से लहराते हुए निकली, जिससे स्कूटर सवार बाल-बाल बच गए। उन्होंने आगे जाकर कार ड्राइवर को आराम से गाड़ी चलाने की समझाइश दी तो वह भड़क गया और गाड़ी में बैठे एक अन्य दोस्त व युवती के साथ नीचे उतरकर गाली-गलौज करने लगा। तब स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया तो तीनों आरोपी सतना की तरफ भाग गए।
माधवगढ़ में की मारपीट, छीने रुपए और मंगलसूत्र —-
वहीं कुछ देर रुकने के बाद अरूण भी पत्नी-बच्चे के साथ शहर आने के लिए निकल पड़े, पर जैसे ही माधवगढ़ के पास पहुंचे, तो आरोपियों ने बीच बाजार में रास्ता रोक लिया और युवती ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे अरूण का चश्मा और सुधा का मंगलसूत्र टूट गया, तो उनके चेहरे पर नाखून की खरोंचें भी आ गईं। आरोप है कि युवती ने अरूण की जेब से 3 हजार रुपए भी निकाल लिए थे। इस घटना से घबराए पति-पत्नी वापस रामपुर चले गए और देर रात रिश्तेदारों के साथ कोलगवां थाने आए, मगर 5 घंटे इंतजार कराने के बाद भी कायमी नहीं की गई। परेशान पीडि़तों ने तब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने रविवार को आरोपी वैभव सिंह पुत्र मेम्बर सिंह भदौरिया, निवासी संग्राम कॉलोनी, सचिन शुक्ला निवासी कुआ और ऐश्वर्या सोनी निवासी मुख्त्यारगंज के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया। जबकि शिकायत में मंगलसूत्र और नकदी छीनने का साफ-साफ उल्लेख था। रविवार शाम को ही रहस्यमय ढंग से पुलिस ने मंगलसूत्र माधवगढ़ से बरामद कर लिया।
महिला सब इंस्पेक्टर ने भी दर्ज कराया मुकदमा —-
माधवगढ़ में दम्पति के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर जब कोलगवां थाने की सब इंस्पेक्टर वर्षा सोनकर और नेहा ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर गईं तो आरोपी ऐश्वर्या उनसे भी उलझ गई। उसने दोनों पुलिस अधिकारियों से जमकर गाली-गलौज और झूमा-झटकी कर ट्रांसफर तक करा देने की धमकी दे डाली। कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू करते हुए थाने लाया गया, जहां एसआई वर्षा के बयान पर धारा 294, 323, 353, 506 एवं एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की जांच अजाक थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी को सौंपी गई है।