डीआरएम ने नैनपुर-बालाघाट रेल मार्ग का किया निरीक्षण
बालाघाट डीआरएम ने नैनपुर-बालाघाट रेल मार्ग का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क बालाघाट ।बुधवार को साउथ ईस्ट रेलवे (नागपुर मंडल) के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह उप्पल ने नैनपुर से बालाघाट रेल मार्ग का औचक निरीक्षण किया। चांगोटोला क्षेत्र के रेलवे स्टेशन अरनामेटा पहुंचने पर वहां पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने श्री उप्पल से सीधे तौर पर उक्त रूट पर रेल सेवा शुरू करने की मांग रखी। लोगों ने उक्त मांग को लेकर श्री उप्पल को ज्ञापन भी सौंपा। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने अरनामेटा अंडरब्रिज में आए दिन होने वाले हादसों तथा अंडरब्रिज में हमेशा पानी भरने की समस्या से भी अवगत कराया। लोगों ने डीआरएम श्री उप्पल को बताया कि लंबे समय से अंडरब्रिज के पानी की निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसकी जानकारी लगते ही श्री उप्पल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हकीकत जानीं। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। चांगोटोला क्षेत्र के निवासियों में रेल सेवा शुरू नहीं होने के कारण रोष दिखाया दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 13 फरवरी तक इस रेल रूट पर रेल गाडिय़ां शुरू नहीं की गई, तो क्षेत्रीयजनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।