डॉग फायर केस... न मिला कुत्ता और न हो पाई एफआईआर
छिंदवाड़ा डॉग फायर केस... न मिला कुत्ता और न हो पाई एफआईआर
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर के चर्च कम्पाउंड में एयर गन से कुत्ते पर फायर मामले में एफआईआर की मांग लेकर बुधवार को वी केयर फॉर ऑल के सदस्य कोतवाली पहुंचे थे। डॉग न मिलने का हवाला देकर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिससे पशु प्रेमियों में आक्रोश है। वहीं दूसरी ओर संदेहास्पद ढंग से गायब घायल कुत्ते की एमएलसी न होने से एफआईआर की प्रक्रिया उलझकर रह गई है।
गौरतलब है कि चर्च कम्पाउंड निवासी पादरी २८ वर्षीय रूपेश पिता सोमलाल उईके ने १३ फरवरी की रात कुत्ते पर एयर गन को फायर कर दिया था। दरअसल उक्त कुत्ते ने पादरी के घर के अंदर घुसकर बटेर को मारकर खा लिया था। इस घटना के बाद घायल कुत्ते को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया था। पशु पे्रमी संस्था वी केयर फॉर ऑल के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता की धाराओं में अपराध दर्ज करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन इस बीच घायल कुत्ता गायब हो गया। बिना एमएलसी के पुलिस मामले को दर्ज नहीं कर पाई है। बुधवार को वी केयर फॉर ऑल के सदस्यों ने कोतवाली पहुंचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई न होने से पशु प्रेमी नाराज-
वी केयर फॉर ऑल के सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को एसपी, कलेक्टर, सीएसपी और कोतवाली पुलिस को पशु प्रेमियों ने शिकायत की थी। तीन दिन बीतने के बाद भी दोषी पर कार्रवाई न होने से पशु प्रेमी नाराज है।