स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आते डाक्टर, मरीज झोलाछाप डाक्टरों से लुटने को मजबूर

ककहरटी स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आते डाक्टर, मरीज झोलाछाप डाक्टरों से लुटने को मजबूर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-04 06:46 GMT
स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आते डाक्टर, मरीज झोलाछाप डाक्टरों से लुटने को मजबूर

डिजिटल डेस्क  ककहरटी .। ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र मे दो-दो डाक्टर पदस्थ है पर आते कभी नही और कभी कभार आते भी है तो केवल औपचारिकता निभाने ही आते हैं। जिससे क्षेत्र के गरीब जनता झोला छाप डाक्टरों से लुटने पर मजबूर हैं। ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र को आरोग्य धाम तो बना दिया गया लेकिन सुविधा के नाम पर डाक्टर भी नही है। बगैर डाक्टर के छोटे कर्मचारियों के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था चल रही है। कागजों पर सारी सुविधाएं संचालित हैं लेकिन हकीकत में सब हवा-हवाई हैं। सवसे बडी विडम्बना तो यह कि दस ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों के लिए ककरहटी में इकलौता शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमें काफी संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं परंतु उन्हें चिकित्सक उपलब्ध न होने से उन्हेें मजबूर यहां-वहां झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करवाना पडता है। इस समस्या पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन को गम्भीरता से विचार करना चाहिए। समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने कहा कि यदि ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र मे त्वरित डाक्टरों की व्यवस्था नही की गई तो श्री त्रिपाठी ककरहटी व सभी ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे। । 

Tags:    

Similar News