सिंगरौली: कोरोना से डरे नही लक्षण दिखने मे तत्काल कराये जॉच - कलेक्टर

सिंगरौली: कोरोना से डरे नही लक्षण दिखने मे तत्काल कराये जॉच - कलेक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-05 11:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने गावो मे हो रहे संक्रमित व्यक्तियो के प्रति चिंता जाहिर करते हुये संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिकारियो को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। वही आम नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि कोरोना से डरे नही जैसे ही लंक्षण दिखे या सर्दी, जुखाम बुखार हो तो तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिको मे पहुचकर अपनी जॉच कराये। जिला प्रशासन आप की देखभाल के लिए हर समय सजग है। उन्होने कहा कि सभी लोग मास्क लगाने के साथ साथ सोसल डिस्टेसिंग के नियमो का पालन करना आवश्यक रूप से पालन करे। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक व्यक्ति सार्थक एप डाउनलोड कर अपने तथा अपने परिवार सहित अपने परिचितो को इस संक्रमण से बचाने की मुहिम शामिल हो। कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिया कि कन्टेमेट ऐरिया मे विशेष निगरानी रखे। उन्होने सेम्पल टेस्टिंग तथा प्रथम सम्पर्क मरीजो की सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने जिले के नागरिको को अवगत कराते हुये कहा कि होम आईसोलेशन मरीजो के निगरानी के लिए कोविड कमांड सेटर बनाया गया है। जिसमे चिकित्सक 24 घण्टे ड्यूटी मे रहकर दिन दो बार मरीजो से व्हीसी के माध्यम से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उन्हे आवश्यक उपचार देने का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि कोविड सेटर मे एम्बुलेश की व्यवस्था कराई गई है। उन्होने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के नगारिको के साथ साथ सभी प्रतिष्ठानो एवं समाज सेवी जनो से अपील किया है कि इस महामारी को रोकने मे हम सभी कोरोना गाईड लाईन का पालन करे तथा बिना मास्क के घर से बाहर बिलकुल नही निकले।

Similar News