मतदान केंद्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को न करने दे प्रवेश: एसपी
भदोही मतदान केंद्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को न करने दे प्रवेश: एसपी
डिजिटल डेस्क, भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद भदोही में होने वाले मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शनिवार को एसपी ने ज्ञानपुर में स्थित पुलिस कार्यालय प्रांगण में अर्धसैनिक एवं पुलिस बल को ब्रीफ किया। सभी को चुनाव सकुशल संपन्न कराएं जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सातवें चरण 7 मार्च को जनपद भदोही के 3 विधानसभा सीटों भदोही, ज्ञानपुर व औराई के लिए मतदान होना प्रस्तावित है। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बल को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र, लाउडस्पीकर तथा किसी भी पार्टी का कैम्प न लगने दिया जाए। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। एसपी ने कहा कि बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए समस्त अर्धसैनिक, पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने उच्च अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रखें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।