मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रगति से कराया अवगत

भदोही मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रगति से कराया अवगत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-23 13:01 GMT
मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रगति से कराया अवगत

डिजिटल डेस्क,  भदोही। मंडलायुक्त कार्यालय सभागार विंध्याचल में बुधवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने की। जिसमें जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी भी शामिल हुई। उन्होंने जिले में क्रियान्वित विकासपरक योजनाओं के अद्यतन प्रगति से कमिश्नर को अवगत कराया। 
इस अवसर पर शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के साथ-साथ 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न आयामों पर समीक्षा की गई। डीएम आर्यका अखौरी ने कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, सिंचाई एवं जल संस्थान, उर्जा, लोकनिर्माण विभाग, कृषि पशुधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर एवं ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज, महिला, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, परिवहन विभाग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था विषयक अद्यतन प्रगति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।
कमिश्नर ने भदोही के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों को योजनाओं को गुणवतापूर्ण एवं मानक के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कई विभागों के लम्बित प्रकरणों पर अधिकारियों को चेताया कि अब तक किए गए विकास कार्यो एवं लक्षित समय सीमा में पूर्ण करने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News