अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी की बैठक आयोजित

अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी की बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने आगर विधानसभा उप निर्वाचन की गतिविधियां आब्जर्व करने हेतु आयोग द्वारा भेजे गए सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक के लिए नियुक्त लायजनिंग अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री निखिल मोहन गोयल भी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आब्जर्वरों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगें। सभी आवश्यक जानकारी अपने पास संकलित कर रखें तथा मांगे जाने पर तत्काल आब्जर्वर को उपलब्ध करवाएं। कलेक्टर ने लायजनिंग अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन गतिविधियों की सभी जानकारी अपने पास रखें, जो जानकारी नहीं है, वह संबंधित से प्राप्त कर लें। निर्वाचन आयोग को जो जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजी जाना हैं, वह प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए, भेजी जाए। निरन्तर प्रेक्षक के सम्पर्क में रहकर अपना कार्य संपादित करें। किसी भी तरह की लापरवाही अपने दायित्वों के निर्वहन में न बरतें।

Similar News