तालाब किनारे लगा गंदगी का अंबार, कैसे पूरा होगा स्वच्छता अभियान
तालाब किनारे लगा गंदगी का अंबार, कैसे पूरा होगा स्वच्छता अभियान
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना संक्रमण और बर्ड फ्लू ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। जिसके बाद साफ- सफाई पर बेहद ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इससे कोई सबक लेता दिखाई नहीं दे रहा। शहर के तालाब का यह नजारा सब बाखूबी बयां कर रहा है। तालाब के प्रवेश द्वार पर नजर जाते ही लगेगा कि यहां साफ सफाई नाम की कोई चीज नहीं। मुर्गियों के पंख और अवशेष साफ नजर आएंगे। जिससे कचरे का ढेर बन चुका है। यहां से गंदी बदबू आती रहती है। रहवासी खासे परेशान हैं। नतीजतन प्रशासनक अधिकारियों की अनदेखी की वजह से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है।
एक तरफ तो स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। दूसरी तरफ यहां नियमों की धज्जियां उड़ती भी साफ देखी जा सकती है। राष्ट्रीय महामार्ग के साथ बना तालाब बदबू और कचरे के लिए जाना जाने लगा है।
स्थानीय रहवासी अभिजीत जाधव के मुताबिक रोजाना जलाशय के प्रवेशद्वार से गुजरना होता है, गंदगी के कारण परेशानी होती है।
जलाशय अभियंता बी. रा.शेख ने कहा कि मुर्गियों के पंख और अवशेष का ढेर होने की खबर मुझे पता चली है। वहां चिकन शॉप के दुकानदार अवशेष डाल रहे हैं। अब प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाएगा। साथ ही वहां साफ सफाई के लिए जिम्मेदारी तय भी की जाएगी।