सीधी बस हादसा -आज मिला आखिरी शव , कुल 54 जानें गईं -मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर इसलिए हुआ हादसा
सीधी बस हादसा -आज मिला आखिरी शव , कुल 54 जानें गईं -मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर इसलिए हुआ हादसा
खुलासा; बहू-पोते को गंवा चुके चश्मदीद यात्री ने बताया - मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर , ध्यान हटने से ब्रेकर से उछलकर नहर में समा गई बस
डिजिटल डेस्क सीधी । सीधी बस हादसे को लेकर चल रही प्रशासनिक जांच के दौरान आज एक बड़ा खुलासा हुआ है। चश्मदीदों का कहना है कि जब हादसा हुआ, उससे पहले ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज गाड़ी चल रहा था। उसका एक ही हाथ स्टेयरिंग पर था और जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर आया तो बसअनियंत्रित होकर ग सीधे नहर के पानी में समा गई। सीधी जिले के सदरा-पटना के पास नहर में डूबी बस ने कई सवाल खड़े किए हैं। प्रशाससन ने हादसे की जांच के लिए एडीएम की अगुवाई में कमेटी गठित कर दी है। एक्सीडेंट से पहले बस ड्राइवर के मोबाइल पर कॉल आया था। उसने एक हाथ में मोबाइल तो दूसरी हाथ में हाथ से स्टेयरिंग पकड़ रखी थी। इस हृदय विदारक हादसे में 54 लोगों को जान गंवानी पड़ी। गनीमज थी कि 6 जिंदगी स्थानीय लोगों ने बचा ली।
रामपुर नैकिन गांव निवासी एवं बिजलीकर्मी सुरेश गुप्ता भी बहू पिंकी व पोते अथर्व के साथ इसमें सवार हुए थे। हादसे में सुरेश को स्थानीय निवासी शिवरानी ने बचा लिया था जबकि पिंकी व अथर्व की मौत हो गई। सुरेश गुप्ता के मुताबिक बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। हादसे से पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया था। वह बात कर रहा था कि ये हादसा हो गया। इसके बाद फिर चारों तरफ चीख-पुकार और तबाही के मंजर दिखा।