डिंडोरी: कलेक्टर ने ’’अन्न उत्सव’’ का कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
डिंडोरी: कलेक्टर ने ’’अन्न उत्सव’’ का कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 07, 08 एवं 09 जनवरी 2021 को ’’अन्न उत्सव’’ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने 07 जनवरी 2021 को ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के मुताबिक ’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर श्री ए.एस. कुसराम, डीपीआई पीडब्ल्यूडी श्री ए.के. किटहा, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री ए.के. निकोसे, कृषि विभाग केन्द्र डिंडौरी श्री एस.के. गौतम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एम.एस. धुर्वे, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री एस.के. शाक्या, जिला प्रबंधक तेजस्विनी श्री यशवंत सोनवानी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री झामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, नोडल अधिकारी रेशम श्री बी.एल. बिल्लोरे, जिला खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा श्री के.के. रैकवार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री मनोज श्रीवास्तव, खनिज निरीक्षक श्री हितेष बिसेन, प्रभारी श्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र मेसराम, जिला समन्वयक कर्जे ऑफ ट्रेडिंग एग्री श्री निरंजन महोरे, सीएमओ शहपुरा श्री भूपेन्द्र सिंह पंद्रो, उपसंचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री पी.आर. टांडिया, सिविल सर्जन श्री रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि डेहरिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी श्री संतोष परस्ते, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, फील्ड ऑफिसर सहकारी दुग्ध संघ श्री उदयभान सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री व्ही.जी.एस. सांडया, जन अभियान परिषद श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी मेंहदवानी श्री जी.एस. पाण्डेय, प्राचार्य शा. चंद्रविजय महाविद्यालय श्री एस.के. बर्मन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमर सिंह उईके, सहायक यंत्री विद्युत विभाग श्री आर.के. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, शाखा प्रबंधक वेयर हाउस श्री आर.के. पीपरे, जिला नेहरू युवा केन्द्र श्री आर.पी. कुशवाहा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया श्री अशोक सावनेर, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री ललित उद्दे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमति रमा दुबे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्रीमति स्वाति सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति सुशमा विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्रीमति वर्षा झारिया, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एस.एस. चौधरी, वन मण्डलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जाकर ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम का जायजा लेंगे तथा उपभोक्ताओं को राशन सामग्री उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।