डिंडोरी: म.प्र. लोकसेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डिंडोरी: म.प्र. लोकसेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी सहायक आयुक्त श्री संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने म.प्र. सिविल सेवा की प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण एवं साक्षात्कार के पश्चात चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर कुल 75 हजार रूपए की राशि दी जाती है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार रूपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30 हजार रूपए और साक्षात्कार एवं अंतिम चयन होने पर 25 हजार रूपए दिये जाते हैं।
पहली बार परीक्षा में चयन न होने पर द्वितीय बार पुन: परीक्षा में शामिल एवं उत्तीर्ण होने पर इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत राशि का लाभ दिया जाता है। योजना का लाभ पाने के लिए अजजा वर्ग हेतु आय राशि 8 लाख रूपए और अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आय राशि 5 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र वार्षिक आय प्रमाण पत्र एवं मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। योजना के लिए अभ्यर्थी को डिंडौरी जिले का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग परीक्षा का प्रवेश पत्र और अंकसूची तथा कक्षा 12वीं एवं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासबुक की फोटोकॉपी एवं दो फोटोग्राफ्स कार्यालय सहायक आदिवासी विभाग में प्रस्तुत करने होंगे।