डिंडोरी: आयुष्मान भारत योजना के कार्ड के लक्ष्य को पूरा किया जाए - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन

डिंडोरी: आयुष्मान भारत योजना के कार्ड के लक्ष्य को पूरा किया जाए - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। डिंडोरी कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा सकें। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंडर एवं ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतु के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। जिससे स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतू के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसी प्रकार से स्वनिधि योजना के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौशाला में पशुओं के रखरखाव तथा चारा पानी की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

Similar News