डीजल टैंकर में भड़की आग - वेल्डर और ड्राइवर की जलकर हुई मौत, हेल्पर गंभीर
डीजल टैंकर में भड़की आग - वेल्डर और ड्राइवर की जलकर हुई मौत, हेल्पर गंभीर
डिजिटल डेस्क, शक्तिनगर/सिंगरौली। यहां डीजल भरे टेंकर में वेल्डिंग करने के दौरान उभ्भा गांव की घटना से दहले सोनभद्र के लोगों को सिंगरौली-सोनभद्र की सीमा पर बसे खड़िया ने मंगलवार को एक बार फिर झकझोर दिया। घटना थी एक डीजल टैंकर में लगी आग और उसके कारण हुई दो मौतों की। वेल्डिंग के दौरान भड़की आग में वेल्डर जहां देखते ही देखते जलकर कोयला हो गया। वहीं ड्राइवर ने उपचार के लिए बनारस जाते समय दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
बिना नियम कायदे के हो रहे डीजल परिवहन पर सवालिया निशान
प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए, ऐसा खौफनाक दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। आग पर काबू पाने में सीआईएसएफ को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान घंटो जाम लगा रहा। इस घटना ने सिंगरौली और सोनभद्र दोनों क्षेत्रों में बिना नियम कायदे के हो रहे डीजल के परिवहन पर जहां सवालिया निशान खड़े कर दिए वहीं सडक़ों के किनारे हो रहे भारी वाहनों की मरम्मत व्यवस्था पर भी उंगलियां उठाई हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे खडिय़ा बाजार के गैरेज में टैंकर संख्या यूपी 64 टी 6836 खड़ी कर चालक एवं खलासी बेल्डिंग कराने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेल्डिंग करते समय चिंगारी से आग पकड़ लिया आग पकड़ते ही बेल्डिंग टैंक फट गया, जिसकी चपेट में आने से बेल्डिंग कर रहे 55 वर्षीय फेंकू लाल विश्वकर्मा पुत्र तुलसी विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर केदार पिता रामधारी बैसवार उम्र 32 वर्ष निवासी चितरंगी की बनारस जाते हुए मौत हो गई एवं मिस्त्री का सहयोगी शेर अली पुत्र मु. करैल उम्र 25 वर्ष निवासी म्योरपुर घायल हो गये थे। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत पहुंचाया जहां पर चालक जो 90 प्रतिशत तक जल गया था जिसे नेहरू से बनारस रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना एवं जयंत परियोजना के सीआईएसएफ फायर विंग टीम के जवानों द्वारा आधे घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तीन किलोमीटर का लगा जाम
घटना से वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची डायल 100 एवं स्थानीय पुलिस ने भगदड़ को रोकने के लिए दोनो तरफ लग गए देखते ही देखते भारी भीड एकत्रित हो गई। समाचार दिए जाने तक किसी भी तरफ से पुलिस मे कोई तहरीर नहीं दी गई थी, पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी थी। घटना को लेकर चट्टी चौराहों पर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
अति आत्मविश्वास ले डूबा
बताया जाता है कि फेंकू को इस पूरे क्षेत्र में वेल्डिंग का उस्ताद माना जाता था। उसे भी अपने फन पर नाज था। चर्चाओं के अनुसार डीजल भरे टैंकर से डीजल रिस रहा था, इस बीच किसी ने वेल्डिंग का काम करने से भी मना किया, लेकिन फेंकू ने सबको नजरअंदाज कर अपना काम शुरू कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले में कोई घटनाक्रम के बारे में विस्तार से नहीं बता रहा।