धार: कलेक्टर के निर्देशन में प्रतिष्ठानों की जाँच कर घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक रूप से उपयोग करने पर जप्त

धार: कलेक्टर के निर्देशन में प्रतिष्ठानों की जाँच कर घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक रूप से उपयोग करने पर जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-28 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग के जाँच दल द्वारा प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिसमें पीथमपुर स्थित जय महांकाल किराना स्टोर से गैस की अवैध रिफिलिंग करते हुए पाए जाने से संगहित 14.2 किलोग्राम के 4 घरेलू गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन तौलकांटा प्रो. अनुराधा पिता जगदीश पाटीदार से जप्त किया गया। इसी प्रकार जयनगर पीथमपुर निवासी मणिलाल पिता वरहसिंह अहीरी के मकान से 8 घरेलू गैस सिलेंडर, एक व्यावसायिक सिलेंडर, अवैध रूप से संगहित होने के कारण जप्त किए गए।

इंडोरामा स्थित होटल से एक घरेलू सिलेंडर व्यवसायिक रूप से उपयोग किए जाने से जप्त किया गया। इसी प्रकार गंधवानी स्थित शिव रेस्टोंरेट, सैफी होटल, अम्बिका होटल, न्यू कल्याण होटल, गुरूकृपा होटल, उत्सव होटल से घरेलू गैस के व्यवसयायिक रूप से उपयोग किए जाने से कुल 21 सिलेंडर जप्त किए गए। बाग स्थित मानवी रेस्टोरेंट, मनोहर टी स्टॉल, बाबू मिठाई वाला, जयसवाल होटल, इमरान जलेबी सेंटर, रोठिया मिठाई भण्डार, चाय नाश्ता सेंटर प्रतिष्ठानों से घरेलू गैस के व्यवसायिक रूप से उपयोग किए जाने से कुल 11 सिलेंडर जप्त किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।

Similar News