धार: मंत्री दत्तीगांव ने किया रोजगार अवसर मेला का शुभारंभ बदनावर के नंदराम चौपड़ा विद्यालय में हुआ मेले का आयोजन

धार: मंत्री दत्तीगांव ने किया रोजगार अवसर मेला का शुभारंभ बदनावर के नंदराम चौपड़ा विद्यालय में हुआ मेले का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शुक्रवार को नंदराम चौपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में आयोजित रोजगार अवसर मेले का स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने कन्या पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री दत्तीगांव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौजवान ही केन्द्र है, आज के इस कार्यक्रम का। आज यहाँ 45 कम्पनियां आई है। जिन्होने इस अभियान में अपना योगदान दिया है। कोरोना काल में भी अपना उद्योग चालू रख लोंगों की सेवा व समाज सेवा भी किए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश है कि उद्योग कठिन परिस्थिति में भी कार्यरत् रहें है। अब हमें उन्हें संबल प्रदान करे। आज इसमें रोजगार अवसर मेले के साथ काउंसलिंग भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कॅरियर काउंसलिंग का अवसर नहीं था, आपके पास यह अवसर है, अपनी प्रतिभा को पहचाने, अपने जीवन में नेचरल प्रतिभा से रोजगार का साधन मिले तो इससे बेहतर क्या है। उन्होंने कहा कि आपके पास यह अवसर है, इसका फायदा लें। हम इन मेलों के माध्यम से ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ की अवधारणा को पूर्ण करेंगे। इस मेले में जो आज अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए है। वह कल अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार अवसर मेले का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि पीथमपुर प्रदेश का नम्बर-1 औद्योगिक क्षेत्र है। आज इस मेले में पीथमपुर की कम्पनियां रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। सरकार की भी मंशा है कि हम उद्योग मित्र के रूप में कार्य करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि नए साल के शुभ अवसर पर यह सौगात इस मेले के माध्यम से मिल रही है। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत प्रदेश के एक लाख लोंगों को 20 जनवरी तक रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जाएगा। क्षेत्र में बड़ी कम्पनियों के लिए जमीन आरक्षित की गई है। जिससे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके पश्चात मंत्री श्री दत्तीगांव ने मेले में लगे कम्पनियों के प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन कर कम्पनी से जानकारी प्राप्त की। इस मेले में 3 हजार 716 का पंजीयन, 1 हजार 643 का प्राथमिक चयन तथा 189 लोगो को मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा आफर लेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर श्री वीरेन्द्र कटारे, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद थे।

Similar News