बिहार: दिल्ली-NCR के ड्रग्स व्यापार का सरगना गिरफ्तार, 1 लाख रुपए का था इनाम
बिहार: दिल्ली-NCR के ड्रग्स व्यापार का सरगना गिरफ्तार, 1 लाख रुपए का था इनाम
- दिल्ली पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था
- स्पेशल सेल ने बिहार के मुजफ्फरपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले वॉन्टेड आरोपी शैदुल शेख को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस की एक स्पेशल सेल ने बिहार के मुजफ्फरपुर से की। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शैदुल की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। बता दें कि वह अवैध मादक पदार्थों का व्यापार करने वाली गैंग का सरगना था।
Delhi Police Special Cell: Shaidul Sheikh, the kingpin of illicit narcotic trade in Delhi-NCR has been arrested by sleuths of Special Cell from Muzaffarpur, Bihar. Delhi Police had earlier declared a reward of Rs 1 lakh for his arrest.
— ANI (@ANI) January 13, 2020
पश्चिम बंगाल का निवासी
29 वर्षीय शैदुल शेख पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी है। दिल्ली पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में उसके खिलाफ 18 सितंबर 2019 को NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही वह फरार था। बता दें कि कुछ ही समय पहले शैदुल के दो सहयोगी अब्दुल बकर और बज्लुर रहमान भी गिरफ्तार किए गए थे, जिनके पास से साढ़े 10 किलो हेरोइन बरामद किया गया था।