खैरा सोनपुल निर्माण में हो रही देरी, ग्रामीण हो रहे परेशान
खैरा सोनपुल निर्माण में हो रही देरी, ग्रामीण हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क सीधी। हनुमानगढ़ के समीप खैरा सोन पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार पर जानबूझकर देरी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया गया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के साथ अधिकारियों को भी दोषी है। पुल निर्माण का कार्य लंबे समय से रूका हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि खैरा सोन पुल के बन जाने से हनुमानगढ़ सहित आसपास के दर्जन भर गावों के लोगों को रामपुर नैकिन, चुरहट जाने में आसानी हो जायेगी। शासन से पुल की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य तो शुरू हुआ किंतु इतनी धीमी गति से चल रहा है कि कई वर्ष बाद भी पुल निर्माण पूरा हो पाना संभव नहीं दिख रहा है। इस संबंध में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ठेकेदार को बार-बार समय मे बृद्धि करना और काम मे कोई प्रगति न दिखना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान एकता संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन उसका कोई असर नहीं दिख रहा है। उन्होंने जनमानस की सुबिधा को देखते हुए निर्माण कार्य चालू कराये जाने अथवा ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किये जाने की मांग कलेकटर से की है।