दन्तेवाड़ा : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के 10 वारिसों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
दन्तेवाड़ा : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के 10 वारिसों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतकों के 10 वारिसों को 40-40 लाख रूपय की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम बड़ेगुडरा निवासी श्री सहदेव पिता श्री हूॅगा, दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम बालपेट निवासी श्रीमती सम्पति सेठिया, ग्राम मटेनार निवासी श्रीमती टेरोर्र पति स्व. भीमा, ग्राम चंदेनार श्री लक्ष्मण पिता श्री देवा, गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम बोदली निवासी श्रीमती पायके पति स्व. लक्ष्मण, ग्राम तारलापाल खाल्लेपारा निवासी श्री नाड़ी पिता जापा, ग्राम बड़ेतुमनार बाजारपारा निवासी श्री सुखराम पिता श्री बुधराम, ग्राम गीदम मांहगूपारा निवासी श्रीमती मंगलदई पति स्व. रूपा पोयामी, ग्राम पुरनतराई स्कूलपारा निवासी श्रीमती दुर्गे कश्यप पति. स्व. जग्गूराम कश्यप, कुआकोण्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पालनार लेकामपारा श्री बामन पिता श्री कुमा, को 40 लाख रूपय की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।