दन्तेवाड़ा : आपदा में पशुधन हानि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
दन्तेवाड़ा : आपदा में पशुधन हानि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-10 09:17 GMT
डिजिटल डेस्क दंतेवाड़ा | दन्तेवाड़ा, 09 जुलाई 2020 जिले में किसी भी स्थान पर प्राकृतिक आपदा, बाढ़ आकाशीय बिजली वाहन दुर्घटना अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आपदा से पशुधन की हानि की सूचना दिए जाने हेतु पशु चिकित्सा सेवाएं दन्तेवाड़ा द्वारा कार्यालयीन स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। समस्त संस्था प्रभारी पशुचिकित्सा गीदम, दन्तेवाड़ा, कुआकोण्डा, कटेकल्याण को जारी निर्देशों के अनुरूप गठित किए गए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में श्रीमती आशा दुर्गम एवीएफओ मोबाईल नंबर-94790-70040 एवं 62614-88569 एवं श्री आत्माराम मण्डावी परिचालक मोबाईल नंबर-75873-98350 को आपदा से संबंधित सूचना दी जा सकती है। स.क्र./692/दानेश्वरी