लगातार निकल रहे अजगर, दहशत में लोग

लगातार निकल रहे अजगर, दहशत में लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-05 08:09 GMT
लगातार निकल रहे अजगर, दहशत में लोग

डिजिटल डेस्क मेहंदवानी डिंडोरी । वन परिक्षेत्र मेहंदवानी के सारसडोली में छोटेलाल की बाड़ी से लगभग दस फिट के अजगर को पकड़कर डोभी के जंगल में सकुशल छोड़ा गया है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार अजगर निकल रहे है जिससे लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। ज्ञातव्य हो कि पिछले एक माह के दौरान मेहंदवानी क्षेत्र में चार स्थानों पर अजगर निकलने की घटनाएं सामने आई है जिसमें 20 फिट से लेकर 10 फिट तक के अजगर निकले है। विशालकाय अजगरों के निकलने से ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक वन क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 15 अजगरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है वही ग्राम गुंघियारी में चेन सिह के खेत में जंगल से भटककर गांव की तरफ आए दो घुटरी के बच्चों को सूचना पर वन आरक्षक छात्रपाल सिह, रघुवीर उइके, लामूसिह कोर्चे के साथ सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल शुक्ला के द्वारा घुटरी के बच्चों को दूध पिलाकर जंगल में छोड़ा गया। बताया गया कि बच्चों को छोडऩे के बाद दो घंटे तक निगरानी में रहे इसके बाद जंगल की तरफ से आई घुटरी ने बच्चो को उठाया और उन्हें जंगल ले गई जिसके बाद वन विभाग का अमला वापस लौटा है।
लापरवाही बरतने पर एक निलंबित एक को नोटिस- कलेक्टर ने  ग्राम पंचायत सरवाही के सचिव उमेश साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत मिगंडी के सचिव पुरूषोत्तम धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। कलेक्टर ने सचिवों के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने एवं निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति होने के कारण उक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बुधवार को जनपद पंचायत बजाग के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण, मनरेगा योजना, पेंशन आदि योजनाओं की विस्तृत से समीक्षा करे रहे थे। समीक्षा के दौरान जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।

 

Similar News