दबंगों ने आदिवासी महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर, दर्दनाक मौत, वारदात से मचा हड़कंप

दबंगों ने आदिवासी महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर, दर्दनाक मौत, वारदात से मचा हड़कंप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-21 11:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक आदिवासी महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।

24 घंटे बाद दर्ज हुआ मामला

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम ढि़लरी में जमीन विवाद में दबंगों ने एक महिला के ऊपर टै्रक्टर चढ़ा दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि गंभीर हालत में ढिलरी निवासी किरण कोल को उपचार के  लिये चितरंगी ले जाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है। चितरंगी और जियावन थाने के सीमा को लेकर लटके मामले में घटना के 24 घंटे बाद अपराध दर्ज हो पाया है।

जोताई करने से रोका था मृतिका ने

पुलिस ने मृतका किरण कोल निवासी ढि़लरी की मौत के आरोप में तीन सेमुआर के लाल पति वैश्य,प्रभाकर वैश्य और बंधु वैश्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम ढि़लरी में आदिवासी परिवार के घर से लगी हुई आरोपी वैश्य परिवार की जमीन थी। शुक्रवार को जोताई करने से महिला किरण ने उन्हें रोका। दबंगई से जोताई कर रहे दबंगों ने आक्रोशित होकर ट्रैक्टर को उस महिला के ऊपर चढ़ा दिया। घटना में घायल हुई महिला के परिजन आनन-फानन उसे चितरंगी लेकर भागे। घायल महिला की हालत गंभीर हो जाने से उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया था। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी है। महिला की मौत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है

खेत जोताई को रोकने गई महिला किरण के ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी है। तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लाल देव सिंह,एसडीओपी, देवसर

Tags:    

Similar News