Coronavirus: भोपाल का जहांगीराबाद इलाका बना डेथ जोन, एडवांस में हो रही है क्रबों की खुदाई

Coronavirus: भोपाल का जहांगीराबाद इलाका बना डेथ जोन, एडवांस में हो रही है क्रबों की खुदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-15 09:39 GMT
Coronavirus: भोपाल का जहांगीराबाद इलाका बना डेथ जोन, एडवांस में हो रही है क्रबों की खुदाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। शहर का जहांगीराबाद इलाका डेथ जोन बन चुका है। ऐसे में यहां के लोगों को सुरक्षित इलाकों शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि वो वायरस से बच जाए। अबतक 700 से अधिक लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। बता दें यहा पहला मरीज 4 अप्रैल को मिला था। उसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 

 

 


 

Tags:    

Similar News