मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, १४ स्टूडेंट पॉजिटिव

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, १४ स्टूडेंट पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-18 08:41 GMT
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, १४ स्टूडेंट पॉजिटिव


डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। सोमवार  को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में ४७ पॉजिटिव आए है। इनमें से मेडिकल कॉलेज के १४ स्टूडेंट शामिल है। पिछले पांच दिनों में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के २३ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में २२८ एक्टिव केस हो चुके है। राहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों में से १२ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को ४७ नए केस मिले है। इनमें शहरी क्षेत्र के २२ मरीज है। इन संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के १४ स्टूडेंट शामिल है। सभी छात्रों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा चंदनगांव, सोनपुर, कोलाढाना, एनआईटी टेकरी, पोआमा, घाट परासिया, शनिचरा बाजार, खकराचौरई से एक-एक मरीज शामिल है। जिन्हें होमआइसोलेट किया गया है।
१०१ स्टूडेंट के लिए सैंपल-
सोमवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज में अध्ययनरत लगभग १०१ विद्यार्थियों के सैंपल कराए है। बीती १३ जनवरी को द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के संक्रमित होने के बाद अन्य विद्यार्थियों द्वारा अपना सैंपल दिया गया था। जांच रिपोर्ट में अब तक २३ स्टूडेंट पॉजिटिव आ चुके है। हॉस्टल को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
यहां मिले संक्रमित-
छिंदवाड़ा-२२
परासिया-०४
मोहखेड़-०२
सौंसर-०५
पांढुर्ना-०४
जुन्नारदेव-०३
हर्रई-०१
बिछुआ-०३
 

Tags:    

Similar News