कोरोना... 44 पेशेंट पॉजिटिव, 57 की रिपोर्ट नेगेटिव
छिंदवाड़ा कोरोना... 44 पेशेंट पॉजिटिव, 57 की रिपोर्ट नेगेटिव
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।जिले में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। जनवरी माह में एक्टिव केस की संख्या छह सौ के पार चली गई थी। जो अब घटकर २९७ पर आ गई है। गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या ४४ रही। वहीं ५७ मरीज स्वस्थ हुए है। नए संक्रमितों में अधिकतम १७ मरीज जुन्नारदेव के है।
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में ४४ नए पेशेंट मिले है। इनमें शहर के पोला ग्राउंड, श्रीवास्तव कॉलोनी, नई आबादी, लालबाग, पोआमा और गुलाबरा गली नम्बर १२ के एक-एक पेशेंट है। इसके अलावा पांढुर्ना के ०७, सौंसर के ०९, जुन्नारदेव के १७, परासिया के ०१, मोहखेड़ के ०१ और चौरई के ०३ मरीज शामिल है।
जिले में एक्टिव केस की स्थिति-
छिंदवाड़ा- ८३
अमरवाड़ा- ०८
बिछुआ- ०१
चौरई- १०
जुन्नारदेव- ७१
मोहखेड़- ०९
परासिया- २४
पांढुर्ना- ५०
सौंसर- ३८
तामिया- ०३