कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए अवैध रेत खनन के आरोप
कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए अवैध रेत खनन के आरोप
डिजिटल डेस्क सीधी । यहां जिले के दौरे पर पहुंचे महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अवैध रेत उक्तखनन कारने का आरोप लगाते हुये कांग्रेश सरकार में 20 प्रतिशत अवैध खनन कम होने का दवा किया । इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने सीधी के पूजा पार्क में एक वृक्ष लगाकर प्रदेश वासियों को वासीयों एक-एक पौधा रोपण करने और 5 वर्ष तक पौधे का रखरखाव करने का सन्देश दिया है,साथ ही सीधी कलेक्टर रविंद्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक आर एल वेलवंशी सहित सभी बिभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के बंद कमरे में बैठक की । बैठक एक घण्टे तक चली,बैठक में जिले के पंचायत रेत खदानों में मशीनों से हो रहे रेत उक्तखनन सहित कमलनाथ सरकार में हो रहे बिकाश कार्यों पर चर्चा चली । बैठक के बाद कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूर्व शिवारज सरकार ने जो 15 वर्ष अवैध उत्खनन का कचरा किया है उसको हमें कम करने में समय लगेगा स्थिति यह है कि 100 प्रश प्रदेश में रेत उत्खनन होता था जिसमें शिवराज सरकार उनके सगे संबंधी और रिश्तेदार शामिल थे,उसे कम करने में समय लगेगा । कमलनाथ सरकार में 20 प्रतिशत रेत उक्तखनन कम हुआ है,आने वाले समय में एक तगाड़ी भी नहीं निकल सकेगा । जिला प्रशासन के साथ हमने समीक्षा बैठक की है बारीकी से पूरी जानकारी ली है उसमें जो जानकारी मिली है उस पर हम अमल करेंगे किसी भी हालत में आने वाले समय में रेत उत्खनन नहीं होगा।।