चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण करायेः- आयुक्त नगर निगम उपयंत्री प्रति दिन साईटो मे जाकर निर्माण कार्यो का करे निरीक्षणः- आर.पी सिंह
चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण करायेः- आयुक्त नगर निगम उपयंत्री प्रति दिन साईटो मे जाकर निर्माण कार्यो का करे निरीक्षणः- आर.पी सिंह
डिजिटल डेस्क सिंगरौली | चल रहे निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये कार्यो को निर्धारित समय सीमा पूर्ण कराये। उपयंत्री प्रति दिन साईटो मे जाकर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करे। उक्त आशय का निर्देश नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दौरान उपस्थित सहायक यंत्रियो एवं उपयत्रियो को दिया गया। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा सर्व प्रथम बड़ी योजनाओ के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली गई। उन्होने पेयजल , सिवरेज,प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सिवरेज लाईन, पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो की देख रेखा साथ निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने की जिम्मेदारी उपयत्रियो को दिया जाय। उन्होने कहा कि उपयंत्री साईटो मे चल रहे निर्माण कार्यो के साथ साथ अतिवृष्टि के दौरान जल भराव कि स्थिति उत्पन्न होने वाली जगहो को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे आवश्यकता हो तो पानी निकासी से संबंधित कार्यो को भी कराये। उन्होने कहा कि सभी उपयंत्री अपने अपने वार्डो मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगो को जागरूक करने का कार्य करे।लोगो को प्रेरित करे कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाये। बैठक मे निगमायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया कि वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद जिन संविदाकारो द्वारा अब तक कार्यो को प्रारंभ नही किया गया है उन्हे नोटिस जारी करे। यदि फिर भी संविदाकारो के द्वारा कार्यो को प्रारंभ नही किया जाता तो उन्हे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करे। निगमायुक्त ने स्ट्रीट लाईटो के रखरखाव की जानकारी ली एवं खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटो को बदलने का निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने निराकरण किया जाये।बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, सहायक यंत्री आर.के जैन, रत्नाकर गजभिये, संतोश पाण्डेय, जेपी त्रिपाठी, आर.पी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री एस.एन द्विवेदी, डी.के सिंह, अशोक मिश्रा, पी.के सिंह, अलोक टीरू, अनुज सिंह उपस्थित रहे।