कलेक्टर ने गो-अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केन्द्र सालरिया में ली टीएल बैठक

कलेक्टर ने गो-अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केन्द्र सालरिया में ली टीएल बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-07 08:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को गो-अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केन्द्र सालरिया में समय-सीमा के पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक मे समय-सीमा के पत्रो की विभागवार समीक्षा कर पत्रों का शीघ्र निराकरण कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों में आने वाले शासकीय एवं अशासकीय पत्रों में जवाब देने में देरी न करें, अनावश्यक रूप से पत्रो को पेंडिंग न रखें। जो कार्यवाही है, वह यथासमय पूरी करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों की योजना एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी। बैठक में गो-अभ्यारण्य को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि सालरिया गो-अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केन्द्र एक महात्वाकांक्षी परियोजना है। गो-अभ्यारण्य में निर्मित गो-काष्ट, गोबर खाद आदि का विक्रय किया जाएगा। गोबर एवं गो-मूत्र से निर्मित गौ-उत्पादांे को बढ़ावा दिया जाकर, गो-अभ्यारण्य को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यारण्य के आय-व्यय के अंतर को कम कर स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रयास करें। अभ्यारण्य क्षेत्र में क्या-क्या व्यवस्था की जा सकती है, इस विचार-विमर्श कर करवाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों अभ्यारण्य क्षेत्र में करने हेतु निर्देशित किया, ताकि अन्य स्थानों पर व्यय होने वाली राशि का उपयोग गो-अभ्यारण्य में किया जा सकेगा। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पंचायत विभाग, आजीविका मिशन एवं आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गायों के गोमूत्र की सप्लाई करने के लिए कंपनी देखें। गोमूत्र से निर्मित होने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने उप संचालक पशु पालन को गो-अभ्यारण्य में गायों की अच्छी देखरेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए स्वस्थ एवं बीमार गायों को अलग रखकर उनका निरन्तर उपचार किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ दीतूसिंह रणदा, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम केएल यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी, तहसीलदार, नगरीय निकाय के सीएमओं, जनपद सीईओ आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को परि-सम्पत्तियों की जानकारी संबंधित पोर्टल पर इन्द्राज कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय सीएमओं को नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। केन्द्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यवस्था शीघ्र करें। सहयोग से सुरक्षा अभियान अन्तर्गत नगरीय निकायों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाएं। सभी संबंधित विभाग, गायत्री परिवार, रेडक्रास आदि को सम्मिलित कर जन-जागरूकता का कार्य किया जाए। आमजन को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जाए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को आरसीएमएस, अतिवर्षा, राहत राशि आदि के प्रकरणों एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी सप्ताह में दो दिन अपने हल्के के कौन-कौन से गांव में बैठेंगे यह क्लीयर करें, उसकी जानकारी भी ग्रामीणों का दी जाए। साथ ही आरआई की भी गांवों में बैठने की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी भू-माफियाओं से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही करें। भू-माफियाओं से संबंधित कार्यवाही करने के दौरान महिला पटवारी एवं महिला आरक्षक को भी साथ ले जाएं तथा उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जो किसान दो-दो हजार के लाभ से वंचित रह गए है, उन्हें योजना का लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंन जिले में संतरा उत्पादन का शत्-प्रतिशत रकबा दर्ज करवाने के निर्देश संबंधित को दिए। साथ ही निर्देश दिए कि इसकी चारों तहसीलों में रेण्डमली जांच भी की जाए। उन्होने कहा कि जो किसान अपने खेतों से संतरा फसल काट रहे, पटवारी-आरआई मौके पर जाकर उन्हें समझाईश देकर रोकें। संतरा फसल से संबंधी कोई परेशानी है, तो कृषि वैज्ञानिक से चर्चा कर उसका निराकरण करें। उन्होंने खनिज विभाग को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

Similar News