मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 145 नवनिर्मित शैक्षिक भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण -

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 145 नवनिर्मित शैक्षिक भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आदिम जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में आदिम जाति कल्याण विभाग के 357 करोड़ 9 लाख रूपये लागत के 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसरों) 4 करोड़ 63 लाख रूपये के 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रूपये लागत के 129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला भवनों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पित होने वाली सभी शैक्षणिक अधोसंरचनाएँ चुनाव अप्रभावित जिलों की हैं। जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन है, वहां के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग के लोकार्पित होने वाले 13 कन्या शिक्षा परिसरों में जनजातीय वर्ग के 6 हजार 370 बालिकाओं और 3 छात्रावास भवनों में 150 छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के नवनिर्मित 129 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल 26 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर निर्मित हैं। इन शाला भवनों के निर्माण से करीब 21 हजार विद्यार्थी लाभांवित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन शालाओं के लिये शीघ्र ही फर्नीचर की व्यवस्था भी की जा रही है।

Similar News