धर्मातांरण मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

झांसा देकर की थी शादी  धर्मातांरण मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-18 13:39 GMT
धर्मातांरण मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क डिंडोरी। कोतवाली थाना अंतर्गत पिछली देर रात लगभग 12 बजे धर्मांतरण को लेकर प्रताडि़त किये जाने का मामला सामने आया ,जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक व महिला के पति के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं के मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। एसडीओपी रवि प्रकाश ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया निवासी आरोपित राजकुमार छुरे पिता झगरू दास 38 वर्ष द्वारा 1 अप्रैल 2019 को पीडि़त महिला के साथ पहले शहडोल में कोर्ट मैरिज की गई। उस वक्त आरोपित ने अपने आपको सरकारी कर्मचारी बताया। विवाह के बाद में आरोपित महिला को लेकर जिला मुख्यालय मंडला के भराटोला राजीव कॉलोनी में रहने लगा। तीन माह तो ठीक रहे, लेकिन उसके बाद से वह अपनी पत्नी को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा। पीडि़त महिला के अनुसार लगभग डेढ़ साल से आरोपित अपनी पत्नी को धर्म बदलने के लिए प्रताडि़त कर रहा था। पीडि़त महिला के एक डेढ़ वर्षीय बालक भी है। महिला ने बताया कि उसने जब धर्म बदलने से साफ इंकार कर दिया तो आरोपित द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष इंदीवर कटारे को जब इस मामले की जानकारी लगी तो वे परिषद के अन्य पदाधिकारियों के साथ पीडि़त महिला को लेकर शुक्रवार की रात थाने पहुंच गए। 
 

Tags:    

Similar News