सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा था व्यापारी, प्रशासन ने किया जब्त

सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा था व्यापारी, प्रशासन ने किया जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 15:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सीधी। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले आरोपी विक्रेता के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम की टीम ने कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगांव स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ा। टीम ने   पिकअप वाहन सहित 41 बोरा खाद्यान्न जब्त कर सरकारी दुकान में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार  शासकीय उचित मूल्य दुकान अमगांव के विक्रेता रामकृष्ण बैस निवासी बस्तुआ द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रात्रि करीब 1 बजे दुकान से 41 बोरी खाद्यान्न जिसमें 8 बोरी चना, 8 बोरी चावल और 25 बोरी गेहंू व्यापारी को बिक्री कर पिकअप वाहन में लोड कराया गया था।  गांव के लोगों ने हल्ला गुहार करते हुये वाहन को जब घेरने का प्रयास किया तो आनन-फानन में पूरा खाद्यान्न वाहन से नीचे गिराकर व्यापारी वाहन को लेकर फरार हो गया। रात भर राशन सड़क पर पड़ा रहा जिसकी तकवारी ग्रामीण करते रहे। बाद में सुबह होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कुसमी एसडीएम सुधीर बेक को दिए। एसडीएम श्री बेक ने तत्काल तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम जांच करने के लिये मौके पर भेजा। तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक पोंड़ी अमगांव दुकान पहुंचकर मौका मुआयना और पंचनामा तैयार किया गया। खाद्यान्न को जप्त करते हुये इसे समिति प्रबंधक के सुपुर्दगी में पुन: शासकीय उचित मूल्य दुकान अमगांव में सुरक्षित रखवा दिया गया है। संबंधित सेल्समैन पर जांच प्रतिवेदन के बाद कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना बताया गया है।
 इनका कहना है-
ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर जांच के लिये टीम भेजी गई थी। जहां ग्रामीणों की उपस्थिती में पंचनामा तैयार कराया गया है।  जांच के बाद कार्रवाई  की जाएगी।  
सुधीर बेक, एसडीएम, कुसमी।

Tags:    

Similar News