पिंपलगांव रूईकर में 4 मकानों के टूटे ताले
कलंब पिंपलगांव रूईकर में 4 मकानों के टूटे ताले
डिजिटल डेस्क, कलंब। तहसील के पिंपलगांव रूईकर में अज्ञात चोरों ने बीती रात 4 घरों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण और नगद ऐसा कुल 4 लाख 75 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना बुधवार 8 जून की सुबह उजागर होने से परिसर में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कलंब के थानेदार अजीत राठोड ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिंपलगांव रूईकर में धनगर समाज के 4 घर हैं। इस घर के सदस्य भेड़ चराने के लिए बाहर गए थे तो कुछ रिश्तेदार के यहां गए थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने एक लाइन में स्थित चारों घरों के ताले तोड़कर उनके घरों से सोने-चांदी के आभूषण और नगद ऐसा कुल 4 लाख 75 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह शिंगाडे, केसकर समेत अन्य 2 लोगों के घर के ताले टूटे दिखाई देने पर परिसर के लोगों ने कलंब पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस वक्त घटना की जानकारी वरिष्ठों को दी। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के दल को बुलाया गया। लेकिन चोरों का काई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। समाचार लिखे जाने तक कलंब थाने के पीआई अजीत राठोड, एपीआई अभय चौथनकर दल के साथ जांच कर रहे थे। साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। सोना-चांदी और नकद बैंक के लॉकर में रखें : बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने घर में बड़ी संख्या में सोने-चांदी के आभूषण और नगद न रखे। सुरक्षा के मद्देनजर यह महंगी चीजे बैंकों के लॉकर में रखने का आह्वान एपीआई अभय चौथनकर ने किया है।