दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए बीएमओ ,लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

छिंदवाड़ा दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए बीएमओ ,लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-31 11:07 GMT


  डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा  सोमवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पदस्थ बीएमओ आर आर सिंह को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने अपने चैम्बर में दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बीएमओ शिकायत कर्ता सोहन श्रीवास से स्वास्थ्य केंद्र में लगाए उनके दो बोलेरो वाहनों के दिसंबर माह के बिलों के  भुगतान के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद सोमवार को टीम ने शिकायत कर्ता को केमिकल लगे दस हजार रुपयों को देने बीएमओ के पास भेजा। बीएमओ आरआर सिंह ने जैसे ही रुपए लेकर रखे, टीम के सदस्यों ने दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।
    शिकायत कर्ता सोहन ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आरबीएस के अंतर्गत दो बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी टीए 1625 और 1639 को एक साल से कार्य के लिए लगाया है। जिसका दिसम्बर माह का भुगतान शेष था। जिसके भुगतान सम्बन्धी बिलों पर भुगतान हेतु हस्ताक्षर करने को लेकर बीएमओ आर आर सिंह ने पन्द्रह हजार रुपए की मांग मुझसे की थी। वही राशि नही देने पर बिल पर हस्ताक्षर नही करने की बात कही। दो तीन बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर नही किए और राशि के लिए मुझ पर दबाव बनाया। जिसके बाद मैंने लोकायुक्त जबलपुर से  एक सप्ताह पूर्व इस मामले की शिकायत की।  सोमवार को टीम ने मुझे रुपए लेकर भेजा, बीएमओ के रूपए लेते ही टीम ने दबिश देकर उनको रंगे हाथों पकड़ा। बीएमओ के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद टीम के सदस्य उन्हें पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लेकर गए। जहां इस मामले की कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, टीआई भूपेंद्र सिंह दीवान, इंसपेक्टर स्वप्निल दास, आरक्षक विजय विष्ट, आरक्षक गोविंद सिंह सहित अन्य दो सदस्य शामिल थे।
    
फर्जी तरीके से बिल निकलने के लगाए आरोप-
शिकायत करता सोहन ने बीएमओ आर आर सिंह पर एक बोलेरो वाहन जो कि अस्पताल में संचालित ही नही है, उसके नाम पर फर्जी बिल निकालने के भी गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने इस मामले की भी जांच किए जाने की मांग लोकायुक्त टीम से की है।  

तीन माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई-

बीते तीन माह में लोकायुक्त की जुन्नारदेव में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले लगभग तीन माह पूर्व लोकायुक्त ने एसडीएम कार्यालय के रीडर को रजिस्ट्री के नाम पर 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उसके बाद अब सोमवार को बीएमओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा।

डीएसपी लोकायुक्त जबलपुर दिलीप झरबड़े ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव के बीएमओ आरआर सिंह ने शिकायत कर्ता सोहन श्रीवास से दो अनुबंधित बोलेरो वाहनों के दिसंबर माह के बिलो के सत्यापन के लिए पन्द्रह हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर सोमवार को बीएमओ को रंगे हाथों दस हजार रुपए लेते पकड़ा है। कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News