गहने चमकाने का झांसा देकर उड़ाए जेवर

छिंदवाड़ा गहने चमकाने का झांसा देकर उड़ाए जेवर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-11 11:19 GMT
गहने चमकाने का झांसा देकर उड़ाए जेवर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जेवर साफ कर चमकाने के बहाने सौंसर की एक बुजुर्ग महिला के ७० हजार रुपए कीमत के जेवर बदमाश ले उड़े। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक दोनों बदमाश गायब हो चुके थे। काफी तलाश के बाद भी जब बदमाशों का सुराग नहीं लगा तो पीडि़ता ने सौंसर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।
टीआई रघुनाथ खातरकर ने बताया कि सौंसर के वार्ड नम्बर ६ सावता चौक निवासी ७० वर्षीय कमलाबाई गाडग़े के घर बुधवार दोपहर दो बदमाश जेवर और बर्तन साफ करने के बहाने पहुंचे। बदमाशों पर भरोसा कर कमलाबाई ने पहले चांदी के सिक्के साफ कराए। बदमाशों ने चांदी के सिक्के चमका कर महिला को लौटा दिए। दोनों युवकों ने महिला को बातों में फंसाया और सोने के जेवर साफ करने मांगे। महिला ने मंगलसूत्र और अन्य जेवर बदमाशों के हवाले कर दिया। एक युवक ने महिला से पानी व हल्दी बुलवाई। फिर एक डब्बे में हल्दी के साथ जेवर रखकर महिला को लौटा दिए। जेवर का डब्बा लेकर घर के भीतर गई महिला को कुछ संदेह हुआ। जब उसने डब्बा खोलकर देखा तो जेवर गायब थे। महिला शोर मचाते हुए घर से बाहर आई तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। परिजन और आसपास के लोगों की मदद से बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन ठग फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ४२०, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News