बीजापुर : फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु 21 जुलाई तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित

बीजापुर : फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु 21 जुलाई तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-09 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क बीजापुर | बीजापुर 08 जुलाई 2020 जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के मुद्रण कार्य सहित बीएलओ वर्किंग कापी मुद्रण कार्य के लिए इच्छुक फर्मों/प्रतिष्ठानों से आगामी 21 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे तक निविदा प्रस्ताव सीलबंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के पते पर अमंत्रित किया गया है। नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा 24 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे निविदा समिति के द्वारा निविदाकारों अथवा प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदाकारों को निविदा के साथ अमानत राशि 20 हजार रूपये का राष्ट्रीयकृत बैंक से जारी बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है। वहीं निविदाकारों को आयकर रिटर्न प्रस्तुत करना होगा। निविदाकारों को पेन नम्बर, टिन नम्बर तथा जीएसटी नम्बर की प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उक्त निविदा प्रस्ताव सम्बन्धी विस्तृत शर्तें तथा जानकारी जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बीजापुर जीओव्ही डाॅट इन पर लाॅगिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपट्नम तथा कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर और भोपालपटनम के सूचना पटल पर किया जा सकता है। समाचार क्रमांक - 260

Tags:    

Similar News