कोरोना वायरस: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्य गिरफ्तार

कोरोना वायरस: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्य गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-10 10:59 GMT
कोरोना वायरस: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्य गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल पुलिस ने आज (शुक्रवार) एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तबलीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों और 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 13 और द फॉरेनर्स एक्ट 14 के तहत केस दर्ज किया है। 

विदेशों से आए इन जमातियों ने भोपाल पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं लॉकडाउन के शासकीय आदेशों का भी उल्लंघन किया था। इन सब के खिलाफ ऐशबाग, मंगलवारा, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किए गए हैं। 

मध्यप्रदेश: लॉकडाउन के बावजूद मस्जिद में नमाज करते 40 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज

भोपाल में 14 नए कोरोना वायरस मामले:
वहीं राजधानी भोपाल में आज 14 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार अब भोपाल में 112 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 221 पॉजिटिव केस इंदौर में सामने आए हैं। प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते पीड़ितों को देखते हुए सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया। यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। 

 

Tags:    

Similar News