कुलपति के बिगड़े बोल: एनएसयूआई के पदाधिकारियों से हुई तीखी नोंक-झोंक

छिंदवाड़ा कुलपति के बिगड़े बोल: एनएसयूआई के पदाधिकारियों से हुई तीखी नोंक-झोंक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-19 10:07 GMT
कुलपति के बिगड़े बोल: एनएसयूआई के पदाधिकारियों से हुई तीखी नोंक-झोंक

डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों को खेलने देने की अनुमति देने की मांग कर रहे एनएसयूआई के पदाधिकारी और कुलपति के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। इस दौरान कुलपति के बोल भी बिगड़ गए। पुलिस की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। आखिर कुलपति की जगह कुलसचिव ने ज्ञापन स्वीकार किया।
दरअसल घटना शुक्रवार दोपहर की है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर और सांसद प्रतिनिधि रेशमा खान सहित अन्य पदाधिकारी राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। एनएसयूआई ने कुलपति के सामने मांग रखी कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता शुरु हो चुकी हैं। लेकिन पीजी कॉलेज द्वारा कहा जाता है कि हमें खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में सहभागिता की अनुमति यूनिवर्सिटी से नहीं है। चयनित खिलाडिय़ों को प्रतियोगिताओं में भेजने की मांग करते हुए पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। गेट पर पुलिस बल के साथ मौजूद कुलपति ने निर्देशों का हवाला देते हुए मांग पूरी नहीं करने का जवाब दिया। इस दौरान पदाधिकारियों के सवालों पर झल्लाते हुए कुलपति के बोल बिगड़ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। कुलपति बहस बढ़ती देख अपने कैबिन में चले गए। पुलिस ने मामला शांत कराया। आखिर कुलसचिव ने ज्ञापन लेकर पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।
कुलपति राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी एमके श्रीवास्तव का कहना हैं कि यह सब दो स्पोट्र्स ऑफिसरों का षडय़ंत्र हैं। पीजी और गल्र्स कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर सुशील पटवा और अजय ठाकुर ही यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्र नेताओं व स्टूडेंट्स को बरगला रहे हैं। मैंने कोई अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया।

Tags:    

Similar News