20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ आरईएस में पदस्थ बाबू
लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ आरईएस में पदस्थ बाबू
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ सहायक बाबू ग्रेड-2 को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू का नाम शंभू सिंह ठाकुर है जो कि स्टेडियम को बनाने के बाद सिवनी निवासी ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार माल्या से रुकी राशि जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था जिसे कि गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को सिवनी निवासी सुरेन्द्र कुमार माल्या ने बताया कि सिवनी केवलारी में उन्होंने खेल स्टेडियम 30 लाख रुपए में बनाया था जिसको हेण्ड ओवर 2021 में कर दिया था। स्टेडियम बनाने के बाद संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार माल्या को बची हुई 6 लाख रुपए की राशि और लेना था जिसको जारी करने के लिए बाबू शंभू सिंह ठाकुर 40 हजार रुपए की डिमांड ठेकेदार से कर रहा था। जिसकी शिकायत सुरेन्द्र कुमार ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी।
ठेकेदार सुरेंद्र कुमार माल्या की शिकायत को जबलपुर लोकायुक्त ने जांच कर सही पाए और फिर आज दोपहर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ बाबू जब 20000 रुपए ले रहा था, उसी दौरान जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि शंभू सिंह ठाकुर की 40 साल की नौकरी हो चुकी है जबकि उसके रिटायरमेंट को 3 साल और बचे है । जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में हड़कंप मच गया है।