आगर-मालवा: मतदान केन्द्र पर रहेंगे कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम

आगर-मालवा: मतदान केन्द्र पर रहेंगे कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर विधानसभा उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है मतदाता जागरूकता अभियान भी गति पकड़ता जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप अध्यक्ष श्री डी. एस. रणदा के मार्गदर्शन में प्रचार रथ के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र तक फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही दीवार लेखन, फ्लैक्स, पोस्टर, रैली, भजन मण्डली आदि के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप नोडल श्री ओ. पी. विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी प्रत्येक मतदान केन्द्रों को सैनेटाईज किया जा रहा है एवं मतदान के तीन दिवस पूर्व एक बार पुनः मतदान केन्द्र को सैनेटाईज किया जावेगा। इसके अलावा मतदान केन्द्र के बाहर गोले बनाकर सामाजिक दूरी बनाई जाएगी तथा मास्क भी उपलब्ध करवाया जावेगा। ई. व्ही. एम. पर बटन दबाने के पूर्व प्रत्येक मतदाता को ग्लब्स भी प्रदान किया जावेगा। मतदान केन्द्र पर प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से मतदाता का तापमान जांचा जाएगा। तापमान अधिक आने पर मतदाता को मतदान के अंतिम समय में मतदान करवाया जाएगा। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि मतदाता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरा इंतजाम मतदान केन्द्र पर किया जा रहा है जिससे मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

Similar News