पिता के खाते में जमा कर दी आवास सामग्री की राशि, सचिव सस्पेंड

पिता के खाते में जमा कर दी आवास सामग्री की राशि, सचिव सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-20 12:45 GMT
पिता के खाते में जमा कर दी आवास सामग्री की राशि, सचिव सस्पेंड

 डिजिटल डेस्क कटनी । प्रधानमंत्री आवास में उपयोग की गई निर्माण सामग्री की राशि का पिता के खाते में भुगतान करना सचिव को महंगा पड़ गया। विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर जिला पंचायत सीईओ ने जरजोड़ा के पंचायत सचिव बलराम दत्त द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसका मुख्यालय जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ नियत किया है।  निलंबित सचिव बलरामदत्त द्विवेदी द्वारा 36 हितग्राहियों के शौचालय निर्माण की राशि एक लाख बीस हजार रुपये अपने पिता के बचत खाते में जमा की गई थी। तथा टेंट एवं लाईट व्यवस्था सहित अन्य देयकों के भुगतान की राशि भी कार्य एजेेंसी के खाते में नहीं करते हुये अन्य बैंक खाते में जमा कराई गई थी।
टीकर सचिव निलंबित
कटनी। मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता कर अपात्र हितग्राही को लाभ पहुंचाने पर  जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत टीकर के सचिव गोपीलाल लोधी  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित ग्राम पंचायत सचिव गोपीलाल लोधी का 

Tags:    

Similar News