कोरेक्स लेकर भाग रही अल्टो कार ने दो लोगों को कुचला, माल सहित गिरफ्तार

कोरेक्स लेकर भाग रही अल्टो कार ने दो लोगों को कुचला, माल सहित गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-02 07:32 GMT
कोरेक्स लेकर भाग रही अल्टो कार ने दो लोगों को कुचला, माल सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सीधी। अपने पीछे पुलिस की गाड़ी आते देख एक आल्टो कार चालक ने ऐसी अंधाधुंध कार भगाई की स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र एवं पानी भरकर घर जा रहे प्रौढ़ को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया । संदेह होने पर जब पुलिस ने वास्तव में इस कार का पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तो कार में से नशीली दवाएं जब्त हुई । इस संबंंध में बताया गया है कि थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम अगडाल में कोरेक्स लेकर भाग रहे अल्टो कार ने दो लोगों को कुचल दिया । बोरे में 340 सीसी कोरेक्स भरी हुई थी जिसे पुलिस से बचाने दुर्घटना हुई है। बाद में घेराबंदी कर पुलिस ने कार सहित आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया है। 

हंड्रेड डायल को देख आरोपी भागने लगे

जानकारी के अनुसार कोरेक्स से लदी कार ने स्कूल से घर जा रहे शुभम विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र 14 वर्ष को दुर्घटना ग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार द्वारा हैंडपम्प में पानी भर रहे सुरेश पांडेय पिता रामराज पांडेय उम्र 42 वर्ष को ठोकर मार कर घायल कर दिया जिससे उनका एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा हाथ और पूरे शरीर मे भी गभीर चोटें आई है। बताया गया है कि पीछे से आ रही हंड्रेड डायल को देख आरोपी भागने लगे थे। लेकिन 100 डायल में सवार पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों की घेराबन्दी करते हुए पकड़ लिया गया। इसके साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले जाकर भर्ती कराया गया। बताया गया कि सुरेश पांडेय का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसमे 40 टांके  लगे हुए हैं। हालत नाजुक होने के कारण रीवा रेफर कर दिया गया है। 

आरापी गिरफ्तार 

पकड़े गये आरोपियों में पंकज उपाध्याय पिता मुनेंद्र उपाध्याय निवासी वासा गोविंदगढ़ एवं मोहम्मद शाविद खान  पिता महमूद खान मडवा गोविंदगढ़ शामिल हैं। कोरेक्स लेकर आरोपी मडवा से रामपुर  नैकिन अपनी कार अल्टो क्र. एमपी 17 सीए 0177 से जा रहे थे। जिसमे बड़े बोरे में दो बोरा 340 सीसी कोरेक्स भरी हुई थी जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार रुपये बताई गई है । दोनो आरोपियों के खिलाफ 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News