आगर-मालवा: नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

आगर-मालवा: नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2020-21 सम्पन्न कराने हेतु जिले के शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का डाटाबेस एनआईसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर में तैयार किए जाने हेतु विभागीय अधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों का सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आरजू परिहार एवं सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार द्वारा डाटाबैस तैयार करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी इन्द्राज करने विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कहा गया कि डाटाबैस तैयार करने हेतु विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी की जानकारी दर्ज करें, किसी भी शासकीय सेवक की जानकारी भेजना शेष न रहे। प्रशिक्षण में एनआईसी के नेटवर्क इंजीनियर रूपेश मंडलोई, जिन्तेन्द्र मालवीय तथा हेमराज यादव उपस्थित रहे।

Similar News