आगर-मालवा: सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे - कलेक्टर

आगर-मालवा: सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे - कलेक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 08:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण लंबित न रहें। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर अवधेश शर्मा ने शनिवार को कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को एल-1 पर ही समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण करें। राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण, आदेश के लिए लंबित प्रकरण सहित राजस्व वसूली, विवादित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रीडर व पीओ के पास लंबित प्रकरण का शिघ्र निराकरण करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दीतू सिंह रणदा, एसडीएम आगर राजेंद्र सिंह रघुवंशी एसएलआर राजेश सरवटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News